सऊदी अरब में टीका लगवा चुके भारतीयों को वापस आने के लिए मिली यह छूट

सऊदी अरब से और छूट का इंतजार कर रहे भारतीय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। सऊदी ने उन भारतीयों के लिए अब तीसरे देश में क्वारंटाइन की जरूरत को खत्म कर दिया है जिन्हें सऊदी में ही टीका लगाया गया है।

Photo by Amien Taryamin / Unsplash

यह उन लोगों पर लागू होता है जिन्होंने सऊदी अरब में अपनी दोनों खुराक प्राप्त की है। उनमें से किसी को भी अब किसी तीसरे देश में क्वारंटाइन होने की आवश्यकता नहीं होगी जैसा कि पहले था।

सऊदी दूतावास ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की और कहा, "दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सऊदी अधिकारियों ने घोषणा की है कि सऊदी अरब में वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने के बाद भारत की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक वापस आ सकेंगे। उन्हें किसी तीसरे देश में क्वारंटाइन होने की अब जरूरत नहीं है।"