वर्ष 1969 में सुंदर पोपो ने अपना पहला गाना रिलीज किया था। 'नाना एंड नानी' नाम का यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ। कैरेबियन में स्थित त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सांस्कृतिक ताने-बाने पर इसने बड़ी छाप छोड़ी थी। इस गाने का बड़ा हिस्सा अंग्रेजी में था लेकिन बीच-बीच में हिंदी और भोजपुरी शब्द भी थे। सुंदर ने इस गाने में अपने ग्रैंडपेरेंट्स की शराब पीने की आदतों के बारे में बात की थी।
इस गाने ने न केवल 'चटनी' नाम की संगीत की एक नई श्रेणी को जन्म दिया बल्कि भारतीय-कैरेबियाई और अफ्रीकी-कैरेबियाई समुदाय का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया और साथ ही साथ अपनी मातृभूमि भारत तक पहुंचने का रास्ता खोज लिया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन उन कई लोगों में से एक थे जिन्होंने सुंदर पोपो के संगीत और भारत के बीच संबंध की कड़ी थे।