ब्रिटेन के नए मंत्रिमंडल में भारतीय सांसद सुएला ब्रेवरमैन ही पा सकती हैं जगह!

ब्रिटेन के नए मंत्रिमंडल में केवल भारतीय मूल की सांसद सुएला ब्रेवरमैन ही जगह पा सकती हैं। ऐसा ब्रिटेन के मीडिया में कयास लगाया जा रहा है। इन कयासों का आधार यह है कि लिज ट्रस भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर कंजर्वेटिव पार्टी की मुखिया और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री होने जा रही हैं।

गोवा मूल की ब्रेवरमैन इस समय एटॉर्नी जनरल हैं।

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी टीम तैयार करने में लगी हैं और प्रीति पटेल की जगह सुएला को गृह सचिव बना सकती हैं। नए प्रधानमंत्री की घोषणा सोमवार यानी आज हो जाएगी। टोरी नेतृत्व के लिए होने वाली स्पर्धा के शुरुआती दौर में सुएला खुद एक उम्मीदवार थीं। लेकिन दूसरे ही राउंड में दौड़ से बाहर हो जाने के बाद वह लिज के समर्थन में आ गईं।