अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय अमेरिकी मूल की महिला नीलिमा अमीन द्वारा दायर टूना सैंडविच केस को जारी रखने का फरमान सुनाया है। अदालत ने सबवे सैंडविच बेचने वाली कंपनी की केस को खारिज करने की मांग दरकिनार कर दी है।
नीलिमा ने अमेरिका की एक बड़ी रेस्तरां चेन पर टूना मछली सैंडविच के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट में घसीट लिया था। नीलिमा का आरोप था कि कंपनी टूना के नाम पर घालमेल करके कुछ और ही चीज अपने ग्राहकों को बेच रही है।