पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्र की हत्या का आरोपी मानसिक बीमार, अभी नहीं चलेगा केस

अमेरिका की प्रतिष्ठित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्र वरुण मनीष छेड़ा की हत्या के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। अदालत ने आरोपी दक्षिण कोरियाई छात्र जी मिन शा को मुकदमा चलाने के आयोग्य करार दे दिया है। 22 वर्षीय जी मिन शा ने अपने रूममेट वरुण की 5 अक्टूबर को बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि टिपेकानो सर्किट जज सीन पर्सिन ने बचाव पक्ष की तरफ से नियुक्त मनोचिकित्सक डॉ. शॉन सैमुअल्स की रिपोर्ट देखने के बाद ये फैसला सुनाया है। डॉ. सैमुअल्स ने वारदात के तुरंत बाद लगभग पांच घंटे तक मिन शा से बातचीत करके उसकी मानसिक स्थिति की जांच की थी। उसके बाद अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी।