प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल मार्च में अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में एक रेस्तरां शुरू किया था। 'सोना' नाम के अपने इस रेस्तरां की हाल ही में प्रियंका ने झलकियां दिखाई थीं।
यहां उन्होंने अपने करीबी लोगों के साथ नाइट आउट किया था। इस रेस्तरां में उस 'समय से परे और आलीशान' भारत की छाप देखने को मिलती है जिस दौरान वह वहां रहा करती थीं। बता दें कि इस रेस्तरां को 'सोना' नाम प्रियंका के पति निक जोनास ने दिया है।