Skip to content

कुछ ऐसा है न्यूयॉर्क में प्रियंका का 'सोना', दिखती है भव्य भारत की झलक

प्रियंका ने अपने इस रेस्तरां के दरवाजे आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया के लिए खोले थे और इसके अंदर का नजारा दिखाया था। कांच के दरवाजे से अंदर जाने पर बैठने की जगह है जहां काली कुर्सियां और मेज देखने को मिलेंगी जिन पर सफेद टेबल क्लॉथ रखे गए हैं।

प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल मार्च में अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में एक रेस्तरां शुरू किया था। 'सोना' नाम के अपने इस रेस्तरां की हाल ही में प्रियंका ने झलकियां दिखाई थीं।

Architectural Digest India (@archdigestindia) • Instagram photos and videos
670K Followers, 626 Following, 6,665 Posts - See Instagram photos and videos from Architectural Digest India (@archdigestindia)

यहां उन्होंने अपने करीबी लोगों के साथ नाइट आउट किया था। इस रेस्तरां में उस 'समय से परे और आलीशान' भारत की छाप देखने को मिलती है जिस दौरान वह वहां रहा करती थीं। बता दें कि इस रेस्तरां को 'सोना' नाम प्रियंका के पति निक जोनास ने दिया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest