दोनों विश्व युद्धों में ब्रिटेन की तरफ से जंग लड़कर शहादत पाने वाले सिख सैनिकों की याद में यहां की लीस्टर सिटी में एक मेमोरियल की स्थापना की गई है। विक्टोरिया पार्क में स्थापित इस स्मारक में ग्रेनाइट के चबूतरे पर हाथ में बंदूक लिए सिख सैनिक का कांस्य की प्रतिमा लगाई गई है।
To commemorate incredible bravery and sacrifice of tens of thousands of Sikh soldiers, who fought and died in both World Wars, Sikh War Memorial Committee Leicestershire embarked upon a project.
— Tanmanjeet Singh Dhesi MP (@TanDhesi) October 30, 2022
Honour to be invited, as we officially unveiled the majestic memorial in #Leicester. pic.twitter.com/ovt5jbzHcT
बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश इंडियन आर्मी में 20 फीसदी सिखों ने लड़ाई लड़ी थी। इस प्रतिमा को कलाकार तरनजीत सिंह ने बनाया है। सिख सुमदाय से मिले दान से सिख परिषद ने इसका भुगतान किया है।