दोनों विश्व युद्धों में ब्रिटेन की तरफ से जंग लड़कर शहादत पाने वाले सिख सैनिकों की याद में यहां की लीस्टर सिटी में एक मेमोरियल की स्थापना की गई है। विक्टोरिया पार्क में स्थापित इस स्मारक में ग्रेनाइट के चबूतरे पर हाथ में बंदूक लिए सिख सैनिक का कांस्य की प्रतिमा लगाई गई है।
बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश इंडियन आर्मी में 20 फीसदी सिखों ने लड़ाई लड़ी थी। इस प्रतिमा को कलाकार तरनजीत सिंह ने बनाया है। सिख सुमदाय से मिले दान से सिख परिषद ने इसका भुगतान किया है।