विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में 'विश्व की स्थिति' (State of the World) विषय पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। ऑनलाइन माध्यम से हो रहे इस शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान भारत ने किस तरह 'एक विश्व एक, स्वास्थ्य' के दृष्टिकोण पर चलते हुए जरूरी दवाओं और टीकों की आपूर्ति कर कई जिंदगियां बचाईं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत केवल आज को लेकर ही नहीं बल्कि आने वाले 25 वर्षों के लक्ष्यों को लेकर नीतियों का निर्माण कर रहा है। विकास का यह समय हरित, स्वच्छ, टिकाऊ होने के साथ भरोसेमंद भी होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने पूरी दुनिया को उम्मीदों का एक 'गुलदस्ता' दिया है। इसमें भारत के निवासियों का लोकतंत्र में विश्वास, प्रौद्योगिकी और प्रतिभाएं शामिल हैं।