'अमेरिकी-भारतीयों, करो निवेश, अमृतकाल में है योगदान का सुनहरा मौका'
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों को भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत में पैसा लगाने का यह सबसे सही है क्योंकि वह तेजी से दुनिया के लिए निवेश का गंतव्य बन रहा है।
VIDEO: Indian Diaspora elated by the rise of India’s esteem under PM Sh @narendramodi. Glimpses of interaction during Community Reception at #NewYork. pic.twitter.com/PcpTlRoMom
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 25, 2022
डॉ. सिंह ने अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) का आह्वान किया कि वे आएं और भारत में स्टार्ट-अप्स में आए बूम का फायदा उठाएं, जिनकी सफलता दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।