केरल की किन्नर मॉडल श्रुति सितारा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मिस ट्रांस ग्लोबल-2021 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय श्रुति कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी हैं और जीत भी चुकी हैं। श्रुति उन चार किन्नरों में शामिल हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है। वह केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करती हैं। आज श्रुति पूरी दुनिया में मशहूर हैं, कामयाब हैं और अपने पैरों पर खड़ी हैं। वह अपने जैसे लाखों-करोड़ों किन्नरों के लिए एक मिसाल भी बन चुकी हैं।
Sruthy Sithara became the first Indian to win a pageant that celebrates trans activism across the world.https://t.co/V1XBpwD2TS
— Miss Trans Global (@MissTransGlobal) December 10, 2021
श्रुति ने लीक से हटकर एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिस पर आज आम भारतीयों को उस पर गर्व है। पिछले 6 महीनों से श्रुति सितारा मिस ट्रांस ग्लोबल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कोरोना महामारी की वजह से लंदन में कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया। श्रुति को इस प्रतियोगिता में मोस्ट इलोक्वेंट क्वीन का भी खिताब मिला। श्रुति सितारा 2018 में मिस इंडिया ट्रांसजेंडर का ख़िताब भी जीत चुकी हैं। इसके बाद से ही वो कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में शामिल हो चुकी हैं और जीत भी चुकी हैं।