ट्यूलिप के बीच हो जाएं गार्डन-गार्डन, कश्मीर में इस तारीख से होगा उत्सव
मुहावरों में भारत के कश्मीर को धरती के स्वर्ग का दर्जा दिया जाता है। प्रकृति की गोद में बसे कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है, राजधानी श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन। यह गार्डन साल में सिर्फ एक महीने के लिए खोला जाता है। इस बार 24 मार्च को यह मेहमानों के लिए अपने दरवाजे खोलेगा। इस साल यहां 3 से 20 अप्रैल तक ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाएगा। इस दौरान आप श्रीनगर की यात्रा करेंगे तो कुदरत के खूबसूरत नजारों को नजरों में बसा पाएंगे।
#IncredibleIndia #ApnaDeshDekho
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 11, 2021
Amazing Tulip Garden in Srinagar is well maintained which requires dexterous handling and care. India has so many beautiful locations. Let's make India more clean, beautiful and create more tourist destinations. https://t.co/osnwcFaOeD pic.twitter.com/kflPV42WqM
श्रीनगर में डल झील के पास बना ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ऐसा गार्डन है। यह लगभग 30 हेक्टेयर (3 लाख वर्ग मीटर) क्षेत्र में फैला हुआ है। जबरवान पर्वत शृंखला की गोद में बने इस गार्डन में 60 किस्मों और रंगों वाले 15 लाख से अधिक ट्यूलिप हैं। इन रंग-बिरंगे फूलों की वजह से इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन अब श्रीनगर के प्रमुख पर्यटक में शुमार हो चुका है।
अप्रैल महीने में आयोजित होने वाले ट्यूलिप महोत्सव में दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यह न सिर्फ खिले हुए ट्यूलिप देखने के लिए मशहूर है बल्कि यहां सैलानियों को खुश करने के लिए सांस्कृतिक और संगीत के भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
गार्डन की ढलान वाली जमीन को सीढ़ीनुमा बनाया गया है, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। ट्यूलिप के अलावा अन्य फूलों की प्रजातियां भी यहां देखने को मिलती हैं। ट्यूलिप बहुत लंबे समय तक नहीं खिलते, इसलिए यह एक महीने के लिए ही जनता के लिए खुलता है। पर्यटक इस ट्यूलिप गार्डन में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक घूम सकते हैं।
कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन जाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी और कैब मिल जाती हैं। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर, वहां से कैब या टैक्सी किराए पर लेकर ट्यूलिप गार्डन जा सकते हैं। अब आप श्रीनगर जा ही रहे हैं तो ट्यूलिप गार्डन के अलावा डल झील, शालीमार बाग, निशात बाग, चश्मे शाही, पारी महल, शंकराचार्य मंदिर, हरी पर्बत, बारामुला जैसी जगहों पर भी जरूर घूम कर आइएगा।