श्रीलंका ने भारतीयों पर फिर लगाई पाबंदी, इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

श्रीलंका की यात्रा करने वाले सभी भारतीयों को अब नए कोविड प्रोटोकॉल से गुजरना होगा। श्रीलंका में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने जानकारी दी है कि श्रीलंका सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल में संशोधन किया है। यह संशोधन भारतीयों पर भी लागू होगा।

श्रीलंका द्वारा लागू किए गए नए कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार अब श्रीलंका की यात्रा करने वाले सभी पर्यटकों को अब अपने साथ टीकाकरण कार्ड यानी वैक्सीन सर्टिफिकेट ले जाने की आवश्यकता होगी। यदि किसी शख्स ने वैक्सीन नहीं ली हुई है तो उस शख्स को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर इस द्वीप देश में प्रवेश करना होगा। आरटी-पीसीआर टेस्ट बीते 72 घंटे के अंतराल का होना चाहिए।