Skip to content

आध्यात्मिक गुरू संत राजिंदर सिंह का न्यूयॉर्क के मेयर ने किया सम्मान

साइंस ऑफ स्प्रिचुएलिटी के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु संत राजिंदर को दुनिया भर में शांति व पारस्परिक सद्भाव को बढ़ावा देने और लोगों को आध्यात्मिक पथ पर चलने के लिए प्रेरित करने के लिए न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सम्मानित किया है।

आध्यात्मिक गुरु संत राजिंदर सिंह और मेयर एरिक एडम्स।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने साइंस ऑफ स्प्रिचुएलिटी के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु संत राजिंदर सिंह को सम्मानित किया है। उन्हें दुनिया भर में शांति व पारस्परिक सद्भाव को बढ़ावा देने और लोगों को आध्यात्मिक पथ पर चलने के लिए प्रेरित करने के लिए ये सम्मान प्रदान किया गया है।

संत राजिंदर जी को शांति व पारस्परिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मेयर ने सम्मानित किया है।

न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक सिटी हॉल में आयोजित समारोह में इस अवसर पर संत राजिंदर सिंह के अलावा उनकी पत्नी माता रीता, पुत्र डॉ कुंवरजीत सिंह दुग्गल भी उपस्थित थे। इस दौरान न्यूयॉर्क शहर में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान समेत मेयर के कई वरिष्ठ सलाहकार भी मौजूद थे। एरिक एडम्स ने संत राजिंदर सिंह जी प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर संत राजिंदर सिंह ने ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य पर कई टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि ध्यान किस तरह तनाव को कम करने और जीवन में शांति, संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होने कहा कि हममें से प्रत्येक के भीतर आध्यात्मिक शक्ति का भंडार है जिसे ध्यान के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ध्यान से न केवल पुलिसकर्मियों, दमकल कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों को फायदा हो सकता है बल्कि इससे छात्रों को एकाग्रता हासिल करने में भी मदद मिल सकती है। यह देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों को भी तमाम तरह की चुनौतियों से निपटने में सहायता प्रदान कर सकता है।

इस दौरान मेयर ने न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों और साइंस ऑफ स्प्रिचुएलिटी के पदाधिकारियों से ऐसी संभावित परियोजनाओं का सुझाव देने को कहा, जिनसे मेडिटेशन के जरिए शहरवासियों की मदद की जा सके। एडम्स ने कहा कि संत राजिंदर सिंह जी महाराज का सम्मान करके मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं आध्यात्मिक विकास के पथ पर लोगों को प्रेरित करते हुए शांति और पारस्परिक सद्भाव को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं।

इस दौरान संत राजिंदर सिंह ने मेयर को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों की हस्ताक्षरित प्रतियां भेंट कीं। इनमें डिटॉक्स द माइंड और मेडिटेशन एस मेडिकेशन फॉर द सोल प्रमुख थीं।

#rajinderjimaharaj #scienceofsprituality #mayorericadams #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest