अमेरिका के जाने माने स्पेलिंग बी कम्पटीशन यानी प्रतियोगिता में इस साल फाइनल में पहुंचे 11 स्टूडेंट्स में 9 फाइनलिस्ट इंडियन अमेरिकन देखने को मिले हैं। भारतीय परिवारों में पैदा हुए इन बच्चों ने प्रतियोगिता से जुड़ी हर एक एक्टिविटी में हिस्सा लिया और उसमें सबसे अधिक अंक भी हासिल किए। दुनियाभर में चलाए जाने वाले इस स्पेलिंग बी कम्पटीशन में दशकों से भारतीय मूल के बच्चे सबसे ज्यादा हिस्सा लेते दिखाई दिए हैं।
स्पेलिंग बी कम्पटीशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ जे माइकल डर्निल कहते हैं कि हमें खुशी है कि हमने 2021 के नेशनल स्पेलिंग बी फाइनलिस्ट चुनें। एक के बाद एक राउंड इन बच्चों के हुए, जिनमें इन्होंने अपनी काबिलियत को दिखाया। इन्होंने अपने ज्ञान और कड़ी मेहनत से यह साबित किया कि ये बच्चे खुद में एक डिक्शनरी हैं। दरअसल, इस प्रतियोगिता में आमतौर पर बच्चों से अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी पूछी जाती है।
