भारतीय पहलवानों को स्पेन में खेलने के लिए नहीं मिला वीजा, दिया ये 'अजीब' तर्क!

भारत के 21 पहलवानों को स्पेन के दूतावास ने शेंजेन वीजा देने से इनकार कर दिया है। इससे स्पेन में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप खेलने जाने का भारतीय टीम का सपना अधर में लटक गया है। जिन पहलवानों का वीजा आवेदन खारिज किया गया है उनमें भारत की पहली महिला अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल, वर्ल्ड कैडेट चैंपियन सागर जगलान और जूनियर विश्व रजत पदक विजेता भटेरी भी शामिल हैं।

स्पेन दूतावास ने वीजा अर्जी खारिज करते हुए तर्क दिया है कि ये खिलाड़ी वीजा अवधि से ज्यादा स्पेन में रुक सकते हैं।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने इस चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय टीम का चयन किया था लेकिन सिर्फ नौ को ही वीजा दिया गया। फेडरेशन का कहना है कि दिल्ली स्थित स्पेन दूतावास ने वीजा अर्जी खारिज करने का बेहद लचर तर्क दिया है। कहा गया है कि ये खिलाड़ी वीजा अवधि से ज्यादा स्पेन में रुक सकते हैं इसलिए इन्हें वीजा नहीं दिया जा सकता।