अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन ने हाल ही में एक अनूठे अंतरिक्ष मिशन का एलान किया था। इस मिशन के चालक दल के सदस्यों में स्पेसएक्स (SpaceX) की इंजीनियर अन्ना मेनन भी रहेंगी। अन्ना मेनन भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन की पत्नी हैं और 'स्पेसएक्स ' में 'लीड स्पेस ऑपरेशन्स इंजीनियर ' हैं।
बता दें कि इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की अगुवाई की थी। स्पेसएक्स ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि मेनन चालक दल के संचालन संबंधी कार्यक्रम का प्रबंधन करती हैं। वह मिशन निदेशक व चालक दल संवाहक के रूप में मिशन नियंत्रण में भी सेवा देती हैं।