निवेशकों के लिए अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे पसंदीदा देशः रिपोर्ट

दुनिया भर के निवेशकों के लिए अपनी रकम लगाने के मामले में भारत अब दूसरा सबसे पसंदीदा देश बन गया है। एसेट मैनेजर इन्वेस्को की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में सॉवरेन वेल्थ फंड और पब्लिक के पेंशन फंड के निवेश के मामले में भारत से आगे बस अमेरिका ही रहा। आने वाले समय में भारत के प्रति भरोसा और भी बढ़ सकता है।

सॉवरेन इनवेस्टर लगभग 33 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स मैनेज करते हैं। Photo by Austin Distel / Unsplash

सॉवरेन इनवेस्टर लगभग 33 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स मैनेज करते हैं। स्टडी में बताया गया है कि पिछले कुछ समय में इन्होंने प्राइवेट मार्केट्स में काफी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि इससे निश्चित आय की उम्मीद थोड़ी कम ही रही है। लेकिन इनवेस्को के रोड रिंग्रो कहते हैं कि 10 साल के आंकड़े देखें तो सॉवरेन निवेशकों ने वहीं पैसा लगाया है जहां वैश्विक आर्थिक संकट के बाद बाजारों में काफी तेजी दिखाई दी है।