दक्षिण कश्मीर में स्थित कुलगाम जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अहरबल मेले का आयोजन किया। यह कदम कश्मीर में और खासतौर पर पर्यटन केंद्र अहरबल वाटरफाल पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया था। यह मेला अहरबल वाटरफाल पार्क के पास लगाया गया था जो दक्षिण कश्मीर का एक बेहत लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और हमेशा से ही गर्मियों के मौसम में यहां अच्छी संख्या में स्थानीय और बाहरी पर्यटक आते रहे हैं।

अहरबल मेले के दौरान कृषि, बागवानी, भेड़, पशुपालन, पर्यटन, मधुमक्खी पालन और हस्तशिल्प समेत अन्य विभागों ने अपने-अपने स्टॉल भी लगाए थे। बता दें कि इस स्टॉल्स में स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का प्रदर्शन भी किया गया था। इसके साथ ही मेले में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा छात्रों के समूहों ने साइकिलिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों में भी हिस्सा लिया।