अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई) की ओर से दक्षिण एशियाई लोगों में दिल की अधिक गंभीर बीमारियों को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के हिस्से के तौर पर पिछले दिनों एक वेबिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें बताया गया कि दक्षिण एशियाई लोगों में दिल की बीमारी होने का जोखिम पश्चिमी लोगों के मुकाबले चार गुना अधिक होता है।
दक्षिण एशियाई लोगों में हृदय रोग का खतरा चार गुना अधिक: AAPI
वेबिनार में यह भी जानकारी दी गई कि कि यूरोपीय लोगों की तुलना में एशियाई लोग डायबिटीज से चार गुना अधिक पीड़ित हैं। इसके अलावा 50 वर्ष की आयु से पहले दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी उनमें ज्यादा होता है।