भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी समाजसेवी सैयद हुसैन मियां का निधन

भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी समाजसेवी और सेवानिवृत्त व्यवसायी सैयद हुसैन मियां का बुधवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। उनके निधन पर दक्षिण अफ्रीका मे शोक की लहर है। हुसैन मियां ने 1950 के दशक में जोहान्सबर्ग के लेनासिया से एक शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हुसैन ने उस समय अपने छोटे से वेतन के हिस्से का उपयोग करते हुए लेनासिया के भीतर थॉमसविले के स्लम क्षेत्र में रहने वाले भारतीय बच्चों की शिक्षा का समर्थन किया था। लेकिन जल्द ही वह बीमा क्षेत्र में चले गए और उन्होंने एक मजबूत टीम का गठन किया। इस टीम ने कई वर्षों तक राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीते।