ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने भारतीय मूल के प्रोफेसर सौमित्र दत्ता को अपने 'सईद बिजनेस स्कूल' का नया डीन नियुक्त किया है। प्रो. दत्ता इस साल एक जून को यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह इस समय कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में कॉर्नेल एससी जॉनसन कॉलेज ऑफ बिजनेस में मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं।
प्रो. दत्ता की अपनी नई भूमिका में प्रोफेसर पीटर टुफानो का स्थान लेंगे। प्रो. टुफानो ने 10 साल तक इस पद पर सेवाएं देने के बाद जून 2021 में पद छोड़ने का फैसला लिया था। इस नियुक्ति को लेकर प्रो. दत्ता ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरी बेटी सारा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। मेरी पत्नी लूर्टेस और मैंने ऑक्सफोर्ड में छह महीने बिताए हैं। हम दोनों इस नए और विविधता से परिपूर्ण समुदाय का हिस्सा बनने और अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।