भारत-सिंगापुर के बीच अब फटाफट होगा मनी ट्रांसफर, कामगारों को मिलेगा फायदा

UPI और PayNow के माध्यम से मनी ट्रांसफर को गति देने के लिए भारत और सिंगापुर ने तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे दोनों देशों के बीच ई-मनी ट्रांसफर में न केवल तेजी आएगी बल्कि शुल्क भी कम लगेगा। इस कदम से प्रवासी कामगारों को सीधे-सीधे लाभ होगा।

कुमारन ने बताया कि PayNow भारत द्वारा स्थानीय स्तर पर विकसित कार्ड पेमेंट नेटवर्क RuPay जैसा ही है।File Photo

सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी कुमारन ने बताया कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) और सिंगापुर का केंद्रीय बैंक, दि  मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (एमएएस) UPI और PayNow को लिंक करने की परियोजना पर काम कर रहा है और जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। यह काम अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर सिंगापुर में बैठा कोई भी व्यक्ति भारत में अपने परिजनों को जल्द और कम फीस में पैसा भेज सकेगा।