'भारतीय ऋषि सुनक और पाकिस्तानी हमजा अब करेंगे UK का बंटवारा!'
भारतीय मूल के ऋषि सुनक पिछले साल ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अब पाकिस्तान मूल के हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के पीएम बन गए हैं। इसके साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है। ब्रिटिश काल में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का जिक्र करते हुए लोग मजाक में कह रहे हैं कि क्या अब ऐसा ही इतिहास यूके में दोहाराया जाएगा? क्या दोनों एशियाई प्रधानमंत्री मिलकर ब्रिटेन और स्कॉटलैंड को अलग-अलग करने वाले हैं!
Polls have closed! I could not be prouder of the campaign we've run
— Humza Yousaf (@HumzaYousaf) March 27, 2023
Thank you to my wonderful family, friends, campaign team & all those members who have supported me throughout this amazing journey
Whatever happens, I know SNP will come together & unite behind our new leader pic.twitter.com/1jErsQUwht
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दुहाई देकर लोग कह रहे हैं कि अतीत में भारत पर शासन करना अंग्रेजों के लिए कितना कठिन था। क्या इतिहास खुद को दोहरा रहा है? कुछ लोग मजाक में ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है, आगे चलकर स्थिति और भी बदतर हो जाए।
Revenge of slavery taken England has indian PM & Scotland has Pakistani PM #Pak_India_Friendship pic.twitter.com/9iR8NcS1QJ
— Mustansar #IK #PTI (@Mustansar371) March 28, 2023
ट्विटर पर पाकिस्तान मूल के हमजा यूसुफ और भारतीय मूल के ऋषि सुनक की तस्वीर एक साथ डालकर ट्वीट करते हुए कुछ लोगों ने कहा, वाह क्या संयोग है! पाकिस्तानी मूल के हमजा एसएनपी के नए नेता हैं और एसएनपी यूके से अलगाव के लिए अभियान चलाता है। वहीं दूसरी ओर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। कुछ लोग मजे में कह रहे हैं कि दोनों को मिलकर यूके को बर्बाद कर देना चाहिए, स्कॉटलैंड अब अलग होगा, तांडव होगा अब!
दोनों की फोटो ट्वीट करके एक यूजर ने लिखा कि- बायां शख्स (यूसुफ) अपनी जड़ों के प्रति वफादार होगा, जबकि दाहिना शख्स ब्रिटिश क्राउन के प्रति वफादार होगा! एक भारतीय मूल का नेता और दूसरा पाकिस्तानी मूल का, तो क्या ब्रिटेन का विभाजन होगा? इस तरह से दिलचस्प अंदाज में ट्वीट-रिट्वीट किए जा रहे हैं।
The gammons are crying and I'm loving it, this has made my year.
— - (@hxMUFC) March 27, 2023
Humza Yusuf in Scotland.
Rishi Sunak in England.
The British ruled the Indian subcontinent (modern day Pakistan, India, Bangladesh) for 100 years.
Time to make Britian, Asian.
As tribute for the British Empire. pic.twitter.com/1lBGl1u0D4
एक ट्वीट में लिखा गया कि ‘स्कॉटलैंड और इंग्लैंड एक ऐसे समय में संभावित विभाजन की ओर बढ़ रहे हैं जब उनमें से एक का नेतृत्व एक भारतीय और दूसरे का एक पाकिस्तानी कर रहा है। कुदरत की क्रूर शह और मात एक बार फिर सामने है।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘शायद हम अब ऐसी स्थिति में हैं, जहां पाकिस्तानी मूल का एक नेता (हमजा यूसुफ) भारतीय मूल के एक नेता (ऋषि सुनक) के साथ ब्रिटेन के विभाजन के बारे में बातचीत कर सकता है।’
अब्बास नासिर नाम के यूजर ने ट्वीट में लिखा- वर्तमान भूगोल वंश निर्धारित करता है कि दोनों पाकिस्तानी मूल के हैं। अगर मुझे सही से याद है तो एक की जड़ें गुजरांवाला में हैं और दूसरी की मियां चुन्नू में। इसी के जवाब में एक ट्वीट आता है- उनकी जड़ें भी आपकी तरह हिंदुस्तान में हैं… पर कोई क्या करे यदि उसे अरब सागर में तलाशे कोई!
Will history repeat itself on the other side of the globe!!
— #TheKaleidoscope (@VinodSpace) March 28, 2023
1947 - India delivered Pakistan❗
2023- Indian-origin Prime minister of UK negotiating the division of United Kingdom with Pakistan-origin Minister of Scotland❗
Classic irony of fate😇
#OneEarthOneFamilyOneFuture pic.twitter.com/NdTRHyqzzQ
बता दें कि 37 वर्षीय हमजा युसूफ स्कॉटलैंड के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मुसलमान हैं और उनका ताल्लुक पाकिस्तान से है। वह अब तक के सबसे कम उम्र के फर्स्ट मिनिस्टर यानी प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री के बनने के बाद उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ हमने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि त्वचा का रंग या भाषा किसी भी देश का नेतृत्व करने में बाधक नहीं बनती, मायने अगर कुछ रखता है तो वह है आपका संघर्ष।
ऋषि सुनक के बारे में बताएं तो वह भारतीय पंजाबी हिंदू हैं। उनकी मां उषा सुनक फार्मसिस्ट और पिता यशवीर सुनक एक जनरल फिजिशियन थे। सुनक स्वयं को भारत से जोड़कर देखते हैं क्योंकि उनके दादा भारतीय थे। 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की। जब ऋषि सुनक पार्लियामेंट पहुंचे थे तो उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।