सिंगापुर में भारतीय नर्सों की भारी मांग, अच्छी सैलरी भी है मगर एक समस्या है..

कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में नर्सों की मांग बढ़ गई है। मांग के साथ ही मेहनताना भी बढ़ा है। सिंगापुर में भी भारतीय नर्सों के लिए अच्छे अवसर पैदा हुए हैं। विशेषज्ञों और स्वास्थ्य-सेवा कर्मियों का कहना है कि इस मामले में सिंगापुर बाकी देशों से कुछ आगे है। वहां वेतन पैकेज भी बेहतर है। बावजूद इसके एक समस्या है।

सिंगापुर में वेतन और मेहनताना पैकेज भी बेहतर है। बावजूद इसके एक समस्या है। Photo by Hush Naidoo Jade Photography / Unsplash

सिंगापुर भारत और फिलीपींस समेत उन देशों से नर्सों की मांग पूरी कर रहा है जहां वीजा प्रक्रिया तुलनात्मक रूप से सहज हो गई है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में इनके सामने सबसे बड़ी समस्या है टिककर रहने की। नर्सों को सिंगापुर में टिककर रहना या बसना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वह किसी दूसरे देश में जाने की फिराक में लगे रहते हैं।