सिंगापुर अगले तीन वर्षों में भारत से 180 जूनियर डॉक्टरों को काम पर रखने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए निर्धारित टेंडर पर 10 अक्टूबर को मुहर लग सकती है जिसके अनुसार 2022 से 2024 तक भारत से 60 मेडिकल अफसरों की भर्ती का लक्ष्य है। इस योजना को साल 2025 तक बढ़ाए जाने की संभावना है। सिंगापुर के इस कदम पर कुछ सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
सिंगापुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों की एक कंपनी एमओएच होल्डिंग्स (MOHH) का कहना है कि भारी वर्कलोड को कम करने और अपनी हेल्थकेयर जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से डॉक्टरों की भर्तियां पहले भी होती रही हैं। टेंडर की पुष्टि करते हुए कंपनी ने कहा कि केवल भारत से ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से भी डॉक्टरों को काम पर रखा जा रहा है।