सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक मलयेशियाई शख्स को मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। 39 वर्षीय मुनुसामी रामरमुर्त को साल 2018 में मादक पदार्थों के एक बैग के साथ पकड़ा गया था। पेशे से सफाई सुपरवाइजर मुनुसामी को पिछले बुधवार को हाई कोर्ट ने दोषी करार दिया था।

मुनुसामी को हार्बरफ्रंट में खड़ी उसकी मोटरसाइकिल में मादक पदार्थों से भरे एक थैले के साथ पकड़ा गया था। इस बैग में 6.3 किलो दानेदार पदार्थ मिला था, जिसमें जांच के बाद 57.54 ग्राम हेरोइन मिले होने की बात सामने आई थी। सिंगापुर में 15 ग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी करने पर मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान है।