भारत के शहरों में आमतौर पर सड़कों पर बिना मास्क लगाए लोग घुमते नजर आ जाएंगे। कुछ लोग तो ऐसे भी मिल जाएंगे कि अगर उन्होंने मास्क पहना भी है तो वो नाक के नीचे ही रहता है। कोरोना की बढ़ती संख्या के बावजूद बाजारों में, दुकानों पर आपको भीड़ नजर आ जाएगी। लेकिन अगर आप सिंगापुर में हैं तो ऐसी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। आपको जेल भी जाना पड़ सकता है और जुर्माना भी भरना पड़ेगा। कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में सिंगापुर में भारतीय मूल के तीन युवकों पर आरोप तय किए गए हैं। इन तीनों युवकों पर आरोप है कि नए साल पर ये नदी किनारे एक लोकप्रिय स्थान पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे।
इस दौरान इन पर कोविड-19 रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। दरअसल, 31 दिसंबर को सिंगापुर के क्लार्क क्वे क्षेत्र में एक भीड़ का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर भारतीय मूल के तीन युवकों- हरजाज़ सिंह, वर्मा पुलकित और कोटरा वेंकट साई रोहन कृष्ण के अलावा विलियम अलेक्जेंडर ब्रूक्स-पॉट्स नाम के युवक को आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इन चारों व्यक्तियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। कोटरा वेंकट पर अतिरिक्त आरोप ये है कि वह स्पाइडरमैन की तरह दिखने वाले कपड़े पहनकर भीड़ में शामिल थे और उन्होंने इस दौरान करीब 20 लोगों के पास जाकर मुलाकात की। मामले में अगली सुनवाई आठ फरवरी को होगी। यदि इन लोगों को दोषी पाया जाता है तो इन्हें छह महीने तक की जेल, करीब 6 लाख तक का जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं।