सिंगापुर में अपराध से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। 44 साल के भारतीय मूल के एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में दो साल बाद गिरफ्तार किया गया और तीन साल बाद ढाई साल की सजा सुनाई गई।
पूरा मामला यह है कि नंथकुमारन लोकनाथन नाम के शख्स ने साल 2018 में सिंगापुर के जुरोंगे औद्योगिक क्षेत्र से खुदाई करने वाली मशीन की चोरी की थी। हालांकि अदालत के दस्तावेजों में यह नहीं बताया गया है कि उसने इस भारी उपकरण को कैसे चुराया लेकिन इसकी कीमत 31,000 सिंगापुरी डॉलर यानी लगभग 17 लाख रुपये बताई गई है।
नंथकुमारन ने यह चोरी सिंगापुर के जुरोंगे औद्योगिक क्षेत्र से की थी। यह मशीन राम ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडिंग नाम की निर्माण फर्म ने किराए पर ली हुई थी, जिसे फर्म ने 28 मार्च 2018 को साइट पर छोड़ दिया था।