सिंगापुर के भारतीय मूल के रैपर सुभाष नायर पर लोगों के बीच धर्म और नस्ल के आधार पर द्वेष की भावनाओं को बढ़ावा देने के प्रयास के चार मामलों में सोमवार को आरोप तय किए जाएंगे। सिंगापुर की पुलिस ने इस रैपर के खिलाफ चार घटनाओं में केस दर्ज किए हैं।

रैपर सुभाष नायर को साल 2019 में एक रैप वीडियो को लेकर चेतावनी दी गई थी। नायर ने उस वीडियो में चीन और अन्य लोगों के बीच द्वेष की भावनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया था। उसके बाद नायर ने 25 जुलाई 2020 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चीन के ईसाइयों के एक वीडियो के जवाब में टिप्पणी की थी। उस वीडियो में दूसरे समुदाय के खिलाफ कथित घृणित टिप्पणी की गई थी। नायर ने कहा था कि मलय मुसलमान जो इसी तरह की घृणित टिप्पणी करते हैं, उनके साथ चीन के ईसाइयों की तुलना में अधिकारियों द्वारा अलग तरह से व्यवहार किया जाता है।