सिंगापुर के रैपर युंग राजा ने अपने नए गाने 'स्पाइस बॉय' को भारत के सुपरस्टार रजनीकांत को समर्पित किया है। रैपर युंग राजा ने कहा, "रजनीकांत हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं। वह एक दिग्गज हैं। मैं उनके लिए हमेशा से एक ऐसा गाना बनाना चाहता था, जिसमें मैं उनके वर्चस्व को लेकर जश्न मनाता दिखाई दूं। जब तक मैं गाने बना रहा हूं, तब तक वो मेरे लिए प्रेरणा के रूप में रहेंगे। मैं उनकी फेन मंडली का हिस्सा भर हूं, जिनके दिमाग में हमेशा उनका स्वैग बना रहता है।
इससे पहले रैपर युंग राजा ने रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें प्रभावी शख्स कहा था। तस्वीर के साथ युंग ने लिखा था "ऐसा कोई शब्द नहीं है जो सुपरस्टार रजनीकांत के प्रभाव को पूरी तरह से समझा सके। मैं उनका पक्का फैन बॉय हूं। मैं उनकी दो फिल्में अरुणाचलम और पदयप्पा को लगभग रोज देखता था।