अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान को काबिज हुए एक साल, एक महीना हो चुका है। बस, तब से ही वहां के मूल निवासी तो मुसीबत में हैं ही, दूसरे देशों के फसे हुए लोग भी मारे-मारे फिर रहे हैं और किसी तरह अपने वतन लौटने की जद्दोजहद में हैं।

अपने-अपने नागरिकों को संकटग्रस्त अफगानिस्तान से निकालने में तमाम सरकारें भी जुटी हैं और संगठन-संस्थाएं भी प्रयासरत हैं। भारत सरकार के ऐसे ही एक प्रयास के बाद अफगानिस्तान में फंसे अल्पसंख्यक समुदाय के 55 सिखों को विशेष विमान से रविवार को भारत लाया गया। भारत आने पर सब ने राहत की सांस ली और अफगान में पसरे तालिबानी आतंक और अत्याचार का दर्द बयां किया।