कनाडा में बर्फीले हाईवे पर पलटी बस, अमृतसर के सिख समेत चार लोगों की मौत
कनाडा में एक बर्फीले हाईवे पर बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर ब्रिटिश कोलंबिया में हुए इस हादसे में मारे गए लोगों में भारत के अमृतसर शहर के सिख करनजोत सिंह सोढी भी शामिल हैं। हालांकि कनाडा प्रशासन ने मारे गए लोगों की अभी पुष्टि नहीं की है।
One of the four people killed in a bus accident yesterday on the Vancouver-Kelowna route included Karanjot Singh Sodhi, 41. Two of the over 50 injuries are regarded as critical. He was from Butala (Amritsar) and had only recently entered Canada on a work permit in Sept 2022. 1/2 pic.twitter.com/ah3lW53qAW
— Gurpreet S. Sahota (@GurpreetSSahota) December 26, 2022
सरे से प्रकाशित पंजाबी अखबार 'अकाल गार्जियन' के संपादक गुरप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि करनजोत सिंह सोढी (41) मूल रूप से अमृतसर के बुटाला के रहने वाले थे। सहोता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वैंकूवर-केलोना मार्ग पर 24 दिसंबर को बस दुर्घटना में मारे गए चार लोगों में करनजोत सिंह सोढ़ी भी थे। करनजोत के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा हैं जो पंजाब के गांव में रहते हैं।