तीनों खेती कानूनों के रद्द होने के बाद अमेरिका में सिख समुदाय ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उनका मानना है कि मोदी के नेतृत्व में किसानों से जुड़े मुद्दों पर सही तरीके से ध्यान दिया गया। बता दें कि इस साल 19 नवंबर को इन तीनों कानूनों की वापसी का विधेयक भारत की संसद से पारित हुआ था। पिछले साल सितंबर में ये कानून कृषि सुधारों के मकसद से लाए गए थे। लेकिन किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। विरोध करने वाले किसानों में से अधिकतर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के थे।
वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिख ऑफ अमेरिका संगठन के जस्सी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों की वापसी के फैसले का अमेरिका में सिख समुदाय स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा भारत के किसानों और सिख समुदाय के हितों की रक्षा की है।