Skip to content

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने बाल देखभाल, स्वास्थ्य, शिक्षा पर पेश किया नया बिल, 85% बच्चों को मिलेगा लाभ

इस बिल में कम इनकम वाले परिवारों को बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाएगी.

Photo by Vidar Nordli-Mathisen / Unsplash

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने सीनेट (सदन) में एक नया बिल पेश किया है, जिसमें बाल देखभाल, स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु में सुधार पर विशेष फोकस रखा गया है। इस बिल के लिए 3.5 बिलियन डॉलर (2.60 लाख करोड़ रुपये) का बजट रखा गया है। उन्होंने 21 जुलाई को रो खन्ना के साथ फेसबुक पर लाइव आकर इस बिल की खास बातों पर चर्चा की।

Found this sign in Lambs Eat Ivy salon in Thornton Park, Orlando. The owner Lisa was kind enough to hold the sign up for me.
अमेरिका में प्रभावी व लोकप्रिय नेता माने जाते हैं बर्नी सैंडर्स। Photo by Mick Haupt / Unsplash

सीनेटर सैंडर्स ने इस दौरान बताया कि कैसे अमेरिका के मेहनतकश लोगों का सरकार से मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा "वे कम वेतन के लिए ज्यादा समय तक काम कर रहे हैं। वे अपने बच्चों को कॉलेज नहीं भेज पा रहे और वे स्वास्थ्य सेवाओं से खुश नहीं हैं।" उनका नया कानून बड़े पैमाने पर चाइल्डकेयर, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा को कामकाजी लोगों के लिए अधिक सुलभ और सस्ता बनाने पर केंद्रित है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest