छह महीने में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार कर देगी भारत की यह कंपनी

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह एक वैक्सीन बूस्टर शॉट विकसित करने की दिशा में काम कर रही है जो ओमिक्रॉन वायरस के खिलाफ अधिक प्रभावी है। इतना ही नहीं SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने यह भी एलान किया है कि आने वाले छह महीनों के भीतर 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी।

पूनावाला ने कहा कि पर्याप्त आंकड़ों के आधार पर यह कहना सुरक्षित है कि बूस्टर वैक्सीन काफी हद तक एंटीबॉडी बढ़ाने के लिए एक सिद्ध रणनीति है। Photo by CDC / Unsplash

पूनावाला ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन के परीक्षण चरण में पहुंच गया है। हमें उम्मीद है कि अगले छह महीने में वैक्सीन तैयार हो जानी चाहिए। बच्चों के लिए वैक्सीन विकसित करने की दिशा में सीआईआई के साथ दो अन्य कंपनियां मिलकर काम कर रही हैं।