अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारतीय कंपनियां भी रक्षा उपकरणों की अमेरिकी सप्लाई चेन का हिस्सा बन सकेंगी। भारत में रक्षा उपकरण बनाने वाली निजी कंपनियों की संस्था SIDM के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में वॉशिंगटन का दौरा करके इस बारे में बातचीत की।
बैठक के दौरान अमेरिकन सप्लाई चेन में भारतीय कंपनियों की भागीदारी को लेकर बाइडेन सरकार के अधिकारियों और अमेरिकी इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SIDM का दावा है कि अमेरिका ने भारतीय कंपनियों को रक्षा निर्यात का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।