वसंत पंचमी पर सिडनी में पीतांबरी छटा, बच्चों ने सरस्वती पूजा करके लिया ज्ञान का आशीर्वाद

ज्ञान रूपी अक्षय तत्व की जननी माँ सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का पर्व ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। यह त्योहार ऑस्ट्रेलियाई  प्रवासियों के लिए खास है क्योंकि देश में स्कूल का नया सत्र जनवरी के अंत में शुरू होता है और भारतीयों के लिए सरस्वती माँ का आशीर्वाद लेकर नई क्लास की शुरुआत करना बहुत मायने रखता है।

वसंत पंचमी के दिन गुरुवार को सिडनी के कालीबाडी मंदिर में हाई स्कूल और किंडरगार्डन के बच्चों की खूब भीड़ दिखी। बड़े बच्चों ने जहां अपनी मैथ्स, साइंस की किताबों को माँ के चरणों में रखकर पूजा अर्चना की, वहीं मंत्रोच्चारण के बीच छोटे बच्चों से पहला अक्षर लिखवाया गया।

पारम्परिक "हाताखोरी" पूजा में बच्चों को अक्षर लिखते हुए पंडित जी