शरन शेट्टी ने फोटोग्राफी में जीता अवॉर्ड, उनकी फोटो में दिखा भाव से भरा मूक रिश्ता

भारतीय फोटोग्राफर शरन शेट्टी (Sharan Shetty) ने वार्षिक आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड (IPPAWARDS) में 'फर्स्ट प्लेस फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। उनके फोटो "बॉन्डिंग" को हजारों फोटोग्राफ में से बेस्ट फोटो चुना गया। इस फोटो में खाली एरिया में एक आदमी अपने घोड़े के साथ ठहरकर आराम करता दिखाई दे रहा है। इन दोनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग (रिश्ता) दिखाई दे रहा है।

यूएस के जेफ रायनरकी फोटो। फोटोः IPPAWARDS

शेट्टी ने अपनी फोटोग्राफी की शुरुआत लैंडस्केप के साथ की थी, बाद में वे पोट्रेट फोटोग्राफी करने लगे। अवॉर्ड जीतने के बाद शेट्टी ने कहा कि यह फोटो उनके दिल के बेहद करीब है, जो मनुष्य, उनके व्यवहार और प्रकृति के साथ जुड़ाव को दिखाता है। उन्होंने इस अवॉर्ड जीतने को गर्व का पल बताया।