बात चाहे पंजाबी म्यूजिक की हो या पंजाबी कल्चर की, इनकी बात ही निराली होती है। अब पंजाबी फिल्में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFM 2022) में भी अपनी धाक जमाने जा रही हैं।
अच्छे कंटेंट वाली कई पंजाबी फिल्मों की इस फिल्म समारोह में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इन फिल्मों में जग्गी, अध चनानी रात और रावी शामिल हैं। पंजाबी फिल्में अपने संपूर्ण मनोरंजन और संगीत के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि पंजाबी अभिनेताओं को अब हिंदी सिनेमा में भी अपार लोकप्रियता मिल रही है।