'शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल' (CSAFF) का आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस बार यह फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में खास होगा। आयोजकों के मुताबिक इस फेस्टिवल का आयोजन डाउनटाउन शिकागो के शोप्लेस आईसीओएन थिएटर (ICON) में वर्चुअल और भौतिक रूप से किया जाएगा। इसमें 90 से अधिक फिल्मों को प्रस्तुत करने की तैयारी है। इसका उद्घाटन समारोह काफी भव्य होगा।

करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस फेस्टिवल में स्वतंत्र फिल्में, शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री के अलावा इवेंट और चर्चाओं की एक सीरीज का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल के लिए दक्षिण एशिया की फिल्मों को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं सहित लिस्ट किया गया है। इस फेस्टिवल में 23 से अधिक वर्ल्ड प्रीमियर, 16 से अधिक उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के अलावा 60 से अधिक फिल्में शामिल हैं, जो शिकागो प्रीमियर में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।