कनाडा इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) शहीद भारतीय सैनिकों के बच्चों को कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए स्पांसर करेगा। फाउंडेशन ने हाल ही में समाप्त हुए सीआईएफ चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में एक लाख डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) से अधिक जुटाए हैं। यह धनराशि शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बच्चों के अध्ययन को स्पांसर करने के लिए इस्तेमाल होगी। इतना ही नहीं फाउंडेशन ने कोविड महामारी की वजह से अनाथ रह गए 75 भारतीय बच्चों को भी गोद लिया है।
कनाडा इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश ठक्कर ने कहा कि भारत की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए धन जुटाने की यह हमारी नई पहल है। कनाडा और भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। कनाडा आने वाले ऐसे बच्चों को उनके सारे खर्चे का भुगतान सीआईएफ की ओर से किया जाएगा।