भारत का वह गांव जहां कोबरा और इंसान परिवार की तरह साथ में रहते हैं
अगर आप महाराष्ट्र के शेतपाल गांव नहीं गए हैं तो अनोखा नजारा देखने से आप वंचित हैं। सोलापुर जिले में स्थित यह गांव पुणे से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। दरअसल इस गांव का सांपों के साथ अनोखा रिश्ता है। यहां न केवल सांपों की पूजा की जाती है बल्कि उन्हें रहने के लिए जगह भी दी जाती है। यहां तक कि इस गांव के हर घर में आपको सांप रहते हुए देखने को मिल जाएंगे।
हम यहां बिना जहर वाले सामान्य सांपों की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इंडियन कोबरा की जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। शेतपाल गांव में इन सांपों के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया जाता है।