Skip to content

भारत का वह गांव जहां कोबरा और इंसान परिवार की तरह साथ में रहते हैं

इस गांव में सांप वहां रहने वाले लोगों की तरह ही घूमते हैं। गांव में इन सांपों के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया जाता है। उन्हें घर में विशेष जगह दी जाती है। और हां, हम बिना जहर वाले सामान्य सांपों की नहीं, इंडियन कोबरा की बात कर रहे हैं।

Photo by Godwin Angeline Benjo / Unsplash

अगर आप महाराष्ट्र के शेतपाल गांव नहीं गए हैं तो अनोखा नजारा देखने से आप वंचित हैं। सोलापुर जिले में स्थित यह गांव पुणे से लगभग 200 किलोमीटर दूर है। दरअसल इस गांव का सांपों के साथ अनोखा रिश्ता है। यहां न केवल सांपों की पूजा की जाती है बल्कि उन्हें रहने के लिए जगह भी दी जाती है। यहां तक कि इस गांव के हर घर में आपको सांप रहते हुए देखने को मिल जाएंगे।

Cobra called Naja sputatrix circling on a leaves
शेतपाल गांव को 'लैंड ऑफ स्नेक्स' के नाम से भी जाना जाता है। Photo by Angiola Harry / Unsplash

हम यहां बिना जहर वाले सामान्य सांपों की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इंडियन कोबरा की जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। शेतपाल गांव में इन सांपों के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया जाता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest