पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल होगा ये देसी डॉग, इसकी खासियत जान कर हैरान रह जाएंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते में पहले बार देसी नस्ल के कुत्तों को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने अपने दस्ते में रखने के लिए मुधोल हाउंड्स नस्ल के कुत्ते के दो पिल्लों को चुना है। पिछले चार महीने से इनकी स्पेशल ट्रेनिंग चल रही है। आइए बताते हैं कि इन कुत्तों में ऐसी क्या खास बात है कि इन्हें भारत के सबसे महत्वपूर्ण शख्स की सुरक्षा के लिए चुना गया है।

मुधोल हाउंड कर्नाटक में कुत्तों की एक मशहूर नस्ल है। ये अपनी चपलता, तीखी नजर और अच्छे लुक के लिए प्रसिद्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खासतौर से इसी नस्ल की देखरेख के लिए 2010 में कर्नाटक के बागलकोट जिले के तिम्मापुर में कैनाइन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सेंटर (CRIC) की स्थापना की गई थी। प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दस्ते के लिए चुने गए दोनों पिल्ले भी इसी सेंटर के हैं। अप्रैल में जब ये दो महीने के थे, तब कई तरह की परीक्षा के बाद इन्हें चुना गया था।