शाहरुख बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर, टॉम क्रूज-जैकी चैन को भी पछाड़ा
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हॉलीवुड के एक्शन स्टार टॉम क्रूज को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं। शाहरुख 770 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वह इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की इस लिस्ट में अमेरिकी एक्टर जैरी सीनफेल्ड 1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं जबकि उनके बाद टेलर पैरी और ड्वेन जॉनसन का नंबर है।
#NewsByNumbers | With a net worth of $770 million, Shah Rukh Khan (@iamsrk) is the fourth richest actor and the richest Asian actor in the world. Here's a look at the Top 10 richest actors on the planet pic.twitter.com/XnslbW7NjQ
— Forbes India (@ForbesIndia) January 16, 2023
किंग खान की कमाई फिल्मों से ही नहीं होती। वह कई बड़े ब्रैंड्स के अंबेसडर हैं जिनमें आईसीआईसीआई, बायजू, बिग बास्केट, लक्स, टैग, ह्यूअर और हुंडई शामिल हैं। वह एक ब्रैंड के लिए साल भर का साढ़े पांच से लेकर दस करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनका रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है।