बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर स्क्रीन पर दिखाई दिए। इस दौरान वह एक एनआरआई कारोबारी के स्वामित्व वाले संयुक्त अरब अमीरात में एक समूह की कहानी बताते हुए दिखे।
इस विशेष प्रस्तुति के साथ बुर्जील होल्डिंग्स ने एक नए एकीकृत ब्रांड कैंपेन की शुरुआत की। यह यूएई में सबसे बड़ी हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। इस समूह के यूएई और ओमान में बुर्जील, मीडियोर, एलएलएच, लाइफकेयर और ताजमील ब्रांड्स के तहत 39 अस्पताल व मेडिकल सेंटर हैं। शाहरुख खान इस ग्रुप के ब्रांड अंबेसडर हैं।