भारत को UCC के जरिए 'हिंदू राष्ट्र' बनाना चाहती है BJP, इस संस्था ने लगाए आरोप
भारत में सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के वादे के खिलाफ एक प्रस्ताव पास किया है। एसजीपीसी का आरोप है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी यूनीफॉर्म सिविल कोड के जरिए भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਜਨਰਲ ਇਜਲਾਸ ’ਚ ਸਿੱਖ ਮਸਲਿਆਂ ਸਬੰਧੀ ਅਹਿਮ ਮਤੇ ਪਾਸ
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) (@SGPCAmritsar) November 9, 2022
Important resolutions regarding Sikh issues passed during SGPC annual general house session #Sikhs #SGPC #Amritsar #SGPCResolutions #HarjinderSinghDhami pic.twitter.com/dg4bSwjxv7
एसजीपीसी का ये प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र में उस वादे के बाद आया है, जिसने उसने कहा है कि अगर वह फिर से सत्ता में आई तो राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब सवाल किया गया कि क्या पार्टी पूरे भारत में यूसीसी को लागू करना चाहती है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम एक-एक राज्य करके इस मुद्दे को उठा रहे हैं...। हम इसे राज्यों के स्तर से लागू कर रहे हैं।