अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता स्थापित हुए काफी समय हो गया है लेकिन अभी भी वहां कई ऐसे नागरिक हैं जो भारत वापस जाने की राह देख रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने गुरुवार को बताया कि कम से कम 110 अफगान सिख ऐसे हैं जो भारत जाने की बाट जोह रहे हैं और इनमें से 60 को अभी तक उनका ई-वीजा नहीं मिल पाया है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने तालिबान के नियंत्रण वाले इस देश में मौजूद सिखों और हिंदुओं को पुनर्वासित करने की मांग उठाई थी।