भारत में अलग खालिस्तान राज्य के लिए अब इस देश में रेफरेंडम कराएगा SFJ

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में अलग खालिस्तान राज्य बनाने की मांग को लेकर जनमत संग्रह के अगले चरण का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पन्नू ने मंगलवार को कहा कि ये जनमत संग्रह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में किया जाएगा।

भारत सरकार 2019 में एसएफजे को प्रतिबंधित संगठन और पन्नू को आतंकी घोषित कर चुकी है।

भारत द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद पन्नू कनाडा में रहकर संगठन की गतिविधियां चला रहा है। अभी 6 नवंबर को ही उसने कनाडा के मिसिसॉगा शहर में खालिस्तानी रेफरेंडम कराया था। कट्टरपंथी सिखों ने खालिस्तान के झंडे लेकर वोट डाले थे जबकि हिंदू समुदाय के सदस्यों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। इस रेफरेंडम को लेकर भारत सरकार ने कनाडा से तीखी नाराजगी भी जताई थी। इससे पहले भी वह एक रेफरेंडम करा चुका है।