करतारपुर कॉरिडोर सच्चे बादशाह के साथ-साथ बिछुड़े भाइयों को भी मिलाता है

चौहत्तर साल एक लंबा समय होता है और वह भी तब, जब विभाजन की भेंट चढ़े दो भाई बुढ़ापे में आकर मिल पाए हों। बचपन में अलग हुए और जब मिले तो दोनों की कमर झुकी हुई थी। बदन पर सफेद कुर्ता था और मिलाने वाले पोते और पड़पोते। अगर सोशल मीडिया का दौर न होता तो यह दोनों भाई शायद ही इस जन्म में मिल पाते।

अब जब वे 74 साल बाद मिले तो आसपास खड़े अन्जान लोगों की भी आंखों में आंसू आ गए। माहौल इतना भावुक हो गया कि एक शख्स ने उनकी वीडियो बना ली, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल मामला करतारपुर कॉरिडोर से जुड़ा है जहां 74 साल बाद दो भाई मिल पाए हैं। वीडियो में दोनों भाई गले मिलते ही रोने लगते हैं।